Saturday, May 24, 2008

Aana hai to aa raah mein

Movie: Naya Daur (1957)
Cast: Dilip Kumar Ajit Jeevan Manmohan Krishan Daisy Irani Babu Vyjayantimala Chand Usmani Nasir Husain Leela Chitnis S N Banerjee Pratima Devi Nazir Ravi Kant
Producer: B R Chopra
Director: B R Chopra
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Mohammed Rafi
Music Director: O.P. Nayyar


आना है तो राह में कुछ फेर नहीं है

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है


आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है

आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है


आना है तो आ


जब तुझ से सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे

जब तुझ से सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे

भगवान के इन्साफ पे सब छोड़ दे बन्दे


ख़ुद ही तेरी मुश्किल को वोह आसान करेगा

ख़ुद ही तेरी मुश्किल को वोह आसान करेगा

जो तू नहीं कर पाया वोह भगवान करेगा

जो तू नहीं कर पाया वोह भगवान करेगा

भगवान करेगा



आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है


आना है तो आ


कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है

इस दर पे तेरा शीश झुकाना ही बहुत है

जो कुछ है तेरे दिल में वोह सब उस को ख़बर है

जो कुछ है तेरे दिल में वोह सब उस को ख़बर है

बन्दे तेरे हर हाल पे मालिक की नज़र है

बन्दे तेरे हर हाल पे मालिक की नज़र है

मालिक की नज़र है




आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है


आना है तो आ



बिन मांगे भी मिलती है यहाँ मन की मुरादे

बिन मांगे भी मिलती है यहाँ मन की मुरादे

दिल साफ हो जिनका वोह यहाँ आके सदा दे

मिलता है जहाँ न्याय वोह दरबार येही है

मिलता है जहाँ न्याय वोह दरबार येही है

संसार की सब से बड़ी सरकार येही है

संसार की सब से बड़ी सरकार येही है

सरकार येही है




आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है


आना है तो आ